मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 17, 2025 7:24 पूर्वाह्न

printer

मध्य प्रदेश: आज कुनो पार्क में छोड़े जाएंगे 5 चीते

मध्य प्रदेश के श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क-केएनपी में आज से पांच और चीतों का परिवार घूमते नजर आएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से लाई गई गामिनी नामक मादा चीता को कल केएनपी में छोड़ा जाएगा। गामिनी के साथ उसके दो नर और दो मादा शावक भी होंगे जो पार्क के खजूरी पर्यटन क्षेत्र में संरक्षण प्रयासों के लिए एक और मील का पत्थर साबित होगा। इस साल फरवरी महिने में 4 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था। यह तीसरी बार है जब चीतों को केएनपी में छोड़ा जा रहा है।