मथुरा सहित प्रदेश भर में आज राधाष्टमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बरसाना के श्री राधारानी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यहां सुबह चार बजे से ही लाड़ली जी के अभिषेक के साथ दर्शन और पूजन का सिलसिला जारी है। राधाष्टमी पर्व पर बरसाना स्थित श्रीजी मंदिर की भव्य सजावट की गयी है। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, इसके साथ ही शासन-प्रशासन के द्वारा सभी जरूरी व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
Site Admin | अगस्त 31, 2025 9:43 अपराह्न
मथुरा सहित प्रदेश भर में आज राधाष्टमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है
