मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2024 8:55 अपराह्न | Manipur

printer

मणिपुर सरकार ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में दो दिन का अवकाश घोषित किया

 

 

मणिपुर सरकार ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। मोइरांग में कल बम विस्फोट में एक व्‍यक्ति की मौत के बाद स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे।

    इस बीच, मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने आज अपने पार्टी विधायकों, स्पीकर और कैबिनेट सहयोगियों के साथ राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात कर आठ सूत्री प्रस्ताव सौंपा। प्रस्ताव में केंद्र सरकार द्वारा राज्य में शांति सुनिश्चित करने, एकीकृत कमान राज्य सरकार को सौंपने, कुकी उग्रवादी गुटों के साथ ससपेंशन ऑफ ऑपरेशन को निरस्त करने और भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने का काम पूरा करने जैसे मुद्दे शामिल हैं।