मणिपुर की राज्यपाल अनुसूइया उइके ने सभी पक्षो से अपील की है कि राज्य में मौजूदा संकट के समाधान और शांति तथा सद्भावना बहाल करने में सहयोग करें। आज इम्फाल में बाल रंगमंच कार्यशाला के अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य की मौजूदा स्थिति से समाज का हर वर्ग प्रभावित है। उन्होंनें कहा कि संकट के समधान के कदम उठाए गए है जिनके परिणाम निकट भविष्य मे सामने आएगें। राज्यपाल ने 120 विस्थापित बच्चों और उनके अभिभावकों से भी बातचीत की तथा कार्यशाला के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उनकी भागीदारी के प्रमाणपत्र प्रदान किए।