नवम्बर 7, 2025 4:37 अपराह्न

printer

मणिपुर में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर विशेष समारोह का आयोजन, राज्यपाल अजय कुमार भल्‍ला हुए शामिल

राष्‍ट्रीय गीत वन्‍दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने का स्‍मरणोत्‍सव आज मणिपुर में इम्‍फाल के पैलेस कम्‍पाउंड में मणिपुर राज्य फिल्म विकास सोसायटी में आयोजित किया गया। मणि‍पुर के राज्‍यपाल अजय कुमार भल्‍ला इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस अवसर पर कई विधायक, मुख्‍य सचिव, वरिष्‍ठ अधिकारी और विशिष्‍ट अतिथि भी उपस्थित थे।

 

श्री  भल्‍ला ने कहा कि 1875 में महान देशभक्‍त और लेखक बंकिम चन्‍द्र चैटर्जी द्वारा रचित राष्‍ट्रीय गीत वन्‍दे मातरम् सिर्फ एक गीत नहीं बल्‍कि मातृ भूमि के प्रति प्रेम और सम्‍मान की सशक्‍त अभिव्‍यक्‍ति भी है। उन्होंने स्‍मरण किया कि कैसे वंदे मातरम् देश के स्‍वाधीनता आंदोलन की जीवन रेखा बन गया। श्री भल्‍ला ने कहा कि 150 वर्ष बाद भी राष्‍ट्रीय गीत वन्‍दे मातरम् की भावना सभी भारतवासियों को एकजुट कर रही है। उन्‍होंने सभी भारतवासियों से इस गीत में निहित एकता, शांति और प्रगति के संदेश को कायम रखने का आग्रह किया। श्री भल्‍ला ने देशवासियों से सशक्‍त और समृद्ध राष्‍ट्र निर्मित करने के लिए इस गीत के पावन शब्‍दों से प्रेरणा लेने का भी आग्रह किया।

 

मणिपुर के विभिन्‍न जिलों के सम्‍बंधित जिला प्रशासन द्वारा आज वन्‍दे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने का उत्‍सव मनाया गया।