जून 28, 2025 8:00 अपराह्न

printer

मणिपुर में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए हैं

मणिपुर में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए हैं। मणिपुर में कोविड-19 के नए वेरिएंट का पहला पॉजिटिव मामला इस वर्ष 8 मई को इम्फाल पिश्चिम जिले में पाया गया था। मणिपुर में अब तक कुल 230 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 112 मरीजों को होम आइसोलेशन से पहले ही छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 118 है।

    मणिपुर के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में कोविड-19 के लिए 43 सैंपल की जांच की गई, जिनमें से 13 सैंपल वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए। इन 13 मामलों में से 10 इम्फाल पश्चिम जिले से हैं, जबकि बिष्णुपुर, इम्फाल पूर्व और थौबल जिलों से एक-एक मामला सामने आया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला