मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने आज इंफाल पूर्वी जिले के अकम्पट में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण बीस करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। मुख्यमंत्री ने इम्फाल पश्चिम जिले के चेजिंग में दो करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से खेलो इंडिया योजना के तहत आरसीसी गैलरी के साथ एक फुटबॉल मैदान का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार मणिपुर में कठिन समय के दौरान भी विकास गतिविधियों को जारी रखे हुए है। मुख्यमंत्री ने मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग की भी सराहना की।