नवम्बर 10, 2025 4:58 अपराह्न

printer

मणिपुर के बिष्णुपुर में सरदार एकता मार्च का आयोजन

 मणिपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत का सम्मान करने और राष्ट्रवाद की भावना को मज़बूत करने के लिए बिष्णुपुर जिले में सरदार एकता मार्च का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवा मामले और खेल मंत्रालय के अंतर्गत बिष्णुपुर जिला प्रशासन द्वारा माई भारत, बिष्णुपुर और एनएसएस प्रकोष्ठ, मणिपुर के सहयोग से आयोजित किया गया था।

मणिपुर के राज्यसभा सांसद महाराजा लीशेम्बा सनाजाओबा ने बिष्णुपुर की उपायुक्त पूजा एलंगबाम के साथ बिष्णुपुर के कियंबा शांगलेन से बिष्णुपुर ब्लॉक से सरदार @150 एकता मार्च को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस कार्यक्रम में श्री सनाजाओबा ने मणिपुर के युवाओं से देशभक्ति, नागरिक ज़िम्मेदारी और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करने की अपील की।