मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, गोवा, गुजरात और पूर्वोत्तर भारत में अगले छह दिनों में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कई स्थानों पर इसने अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा के तटों पर न जाने की सलाह दी है।
Site Admin | जुलाई 3, 2025 8:38 अपराह्न
मछुआरों को अगले पांच दिनों के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा के तटों पर न जाने की सलाह