मकाऊ ओपन बैडमिंटन में आज भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन और थारुन मन्नेपल्ली के सेमी-फाइनल मुकाबले में हार के साथ ही भारत का शानदार सफर समाप्त हो गया।
पुरुष सिंगल्स के सेमी-फाइनल में लक्ष्य सेन, इंडोनेशिया के पाँचवीं वरीयता प्राप्त अल्वी फरहान से 16-21 9-21 से पराजित हो गए। वहीं, दूसरे सेमी-फाइनल मुकाबले में थारून मन्नेपल्ली, मलेशिया के जस्टिन होह से 21-19, 16-21, 16-21 से हार गए।
अन्य सेमीफाइनल मुकाबलों में, डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन का महिला सिंगल्स में जापान की रीको गुंजी से मुकाबला होगा, जबकि चीन की यू फेई चेन का सामना चीनी ताइपे की सियांग टी लिन से होगा।
भारत की पुरुष डबल्स उम्मीदें क्वार्टर फाइनल में समाप्त हो गईं, क्योंकि शीर्ष रैंकिंग वाली जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया के चूंग होन जियान और मुहम्मद हाइकल से तीन गेम के कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।