मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पुरुष सिंगल्स में तरुण मन्नेपल्ली ने हांगकांग के ली चेउक यू को 19-21, 21-14, 22-20 से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। आज क्वार्टर फाइनल में तरुण का सामना चीन के हू झे एन से होगा।
उधर, लक्ष्य सेन ने भी इंडोनेशिया के चिको ऑरा द्वी वार्डोयो को से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। आज क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चीन के झू झुआन चेन से होगा।
पुरुष डब्ल्स में भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार वापसी करते हुए जापान के काकेरू कुमागाई और हिरोकी निशी को 10-21, 22-20, 21-16 से हराया। आज क्वार्टर फाइनल में उनका सामना मलेशिया के चूंग होन जियान और मुहम्मद हाइकल की जोड़ी से होगा।