मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2025 9:46 पूर्वाह्न

printer

मकाउ ओपन बैडमिंटन: भारत की मजबूत शुरुआत, कई श्रेणियों में सफलता

मकाउ ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत ने मजबूत शुरूआत की है और कई श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन किया है। पुरुषों की युगल स्‍पर्धा में भारत की जोडी सात्‍विक राज रनकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने मलेशिया के लो हांग यी और एनजी ऐंग चियोंग को 21-13, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

 

    महिलाओं की एकल स्‍पर्धा में अनमोल खर्ब और तसनीम मीर ने क्‍वालिफायर मुकाबले जीतकर मुख्‍य ड्रॉ में जगह हासिल की। अनमोल ने अजरबैजान की खिलाडी कीशा फातिमा अजहरा को 21-11, 21-13 से हराया जबकि तसनीम ने थाईलैंड की तीदाप्रोन क्‍लीबयीसुन को 21-14, 13-21, 21-17 से मात दी।

 

    पुरुषों की युगल स्‍पर्धा के क्‍वालिफाईंग मुकाबले में डिंकु सिंह कोंथुजाम और अमान मोहम्‍मद ने हांग-कांग की जोडी को 21-18, 21-17 से हराकर मुख्‍य मुकाबले में जगह पक्‍की कर ली।

 

    मिश्रित युगल में भी भारत को सफलता मिली और भारत के टी. हेमानागेन्‍द्र बाबू और प्रिया कोनजेंगबाम ने मुख्‍य मुकाबले में प्रवेश किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला