मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 27, 2025 7:47 अपराह्न

printer

मंदसौर जिले के नारायण गढ़ के काचरिया चौपाटी पर सड़क किनारे एक खेत के बिना मुंडेर वाले कुएं में कार गिरने से 10 लोगों की मौत

मंदसौर जिले के नारायण गढ़ के काचरिया चौपाटी पर सड़क किनारे एक खेत के बिना मुंडेर वाले कुएं में कार गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। कार के कुएं में गिरने से इसमें सवार 9 लोगों की भी मौत हो गई। लोगों को बचाने के लिए कुएं में उतरे एक युवक की भी गेस रिसाव के कारण मौत हो गई। इस तरह  दुर्घटना में कुल 10 लोगों की मौत हो गई। 

 

मल्हारगढ़ पुलिस द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है। वाहन में सवार लोग रतलाम जिले के ताल रोड के जोगी पिपलिया के बताए जा रहे हैं।

 

समाचार मिलते ही उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मौके पर पहुंचे और एसपीकलेक्टर के साथ उन्होंने हर संभव मदद व उचित इलाज करने के निर्देश दिए। मंदसौर DIG मनोज कुमार सिंह ने बताया, “वाहन में 13 लोग सवार थे।