भोपाल के बोट क्लब स्थित राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में चल रही नेशनल रोइंग प्रतियोगिता में आज खिलाड़ियों की ट्रेनिंग होगी और मुख्य मुकाबले कल से शुरु होंगे। मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित 5 दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता 7 मार्च तक चलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग सहित अन्य अतिथियों ने कल इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि भोपाल में हो रहा रोइंग महाकुंभ, उज्जैन के सिंहस्थ जैसा है।