मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 21, 2025 12:03 अपराह्न

printer

भोपाल में 24-25 फरवरी को होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में

भोपाल में 24- 25 फरवरी को होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। प्रदेश में मौजूद अपार संभावनाओं से परिचित कराने के लिए करीब 60 देशों से उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें 13 राजदूतों6 उच्चायुक्तों और प्रमुख रणनीतिक देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले कई महावाणिज्यदूतों की भागीदारी होगी। समिट में राजनयिक कोर की भागीदारी का नेतृत्व जर्मनीजापानस्विट्जरलैंड और मलेशिया के महावाणिज्यदूतों सहित मिशनों के प्रमुखों द्वारा किया जा रहा है। इस बीच समिट का शुभारंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से सुरक्षा व्यवस्था को को देखते हुए  राजभवनपुराना मछलीघरकेएन प्रधान तिराहाप्रोफेसर कॉलोनीपॉलीटेक्निक चौराहाकिलोल पार्कभारत भवन और बोट क्लब के आसपास का यातायात प्रभावित रहेगा। इसी दिन माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं भी हैं। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। इस दौरान स्कूल वाहनों को अनावश्यक नहीं रोका जाएगा। किसी प्रकार की जानकारी के लिए भोपाल ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नं. 7587602055और फोन 0755-26773402443850 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला