मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 7, 2025 11:16 पूर्वाह्न

printer

भोपाल में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का हुआ समापन

 

भोपाल में कल राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का समापन हुआ। चार दिवसीय इस आयोजन ने ‘स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र की समझ’ थीम पर विज्ञान और नवाचार को केंद्र में रखते हुए हजारों छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया। मेपकास्ट के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने कहा कि यह आयोजन बाल वैज्ञानिकों के लिए एक अद्भुत मंच है, जहां उनकी कल्पनाशीलता और नवाचार को नई दिशा मिलती है। यह कार्यक्रम भविष्य के वैज्ञानिकों को तैयार करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में 640 छात्रों ने भागीदारी की, जिसमे 194 प्रोजेक्ट मॉडल प्रस्तुत किये गए। इसमें 10 अंतर्राष्ट्रीय नवाचार मॉडल भी थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 28 राज्यों और 6 देशों के बच्चों ने भाग लिया। 16 सत्रों में विज्ञान के विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों ने बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए और उन्हें भविष्य में अनुसंधान के लिए प्रेरित किया गया।