भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एम्स के बीच पहली बार मेट्रो दौड़ी। इसकी स्पीड़ 10-20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रही। तीन किलोमीटर की दूरी सिर्फ 12 मिनट में पूरी हुई। इस रूट पर मेट्रो का ट्रायल कल सफल रहा।
इससे पहले चार किमी लंबे सुभाषनगर से आरकेएमपी के बीच मेट्रो का ट्रायल पहले ही हो चुका है। दरअसल, मेट्रो का ऑरेंज लाइन का प्रायोरिटी रूट सुभाषनगर से एम्स तक करीब सात किमी है। मेट्रो कॉरपोरेशन के अफसरों ने बताया कि आरकेएमपी से एम्स के बीच मेट्रो की स्पीड अब बढ़ेगी। अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रतिघंटा तक पहुंचेगी। रात में भी टेस्टिंग होगी।