मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 29, 2025 9:28 पूर्वाह्न

printer

भोपाल: ऐशबाग आरओबी निर्माण में हुई लापरवाही मामले में 8 इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई

भोपाल के ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई लापरवाही के मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर लोक निर्माण विभाग के आठ इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

 

इनमें दो मुख्य अभियंता जी.पी. वर्मा और संजय खांडे, दो कार्यपालन यंत्री जावेद शकील और शबाना रज्जाक, एक सहायक यंत्री शानुल सक्सेना, अनुभागीय अधिकारी रवि शुक्ला तथा उपयंत्री उमाशंकर मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एक सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री एम.पी. सिंह के विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ की जाएगी।

 

इसी के साथ आरओबी का त्रुटिपूर्ण डिज़ाइन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिज़ाइन कंसल्टेंट— दोनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।