नवम्बर 7, 2024 8:24 अपराह्न | bharat scouts

printer

भारत स्काउट्स-गाइड्स के 65 लाख सदस्यों को 75 साल की यात्रा पूरी करने पर बधाई

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने भारत स्काउट्स-गाइड्स की हीरक जयंती पर आज नई दिल्ली में वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई। श्री गौतम ने भारत स्काउट्स-गाइड्स के 65 लाख सदस्यों को 75 साल की यात्रा पूरी करने पर बधाई दी। वॉकथॉन के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि युवा सशक्त बनें, नशे से दूर रहें और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने युवाओं के लिए बेहतरीन खेल नीति बनाई है।