भारत और ब्रिटेन ने आज मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। इससे व्यापार और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत और ब्रिटेन की साझा समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के चेकर्स में मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के बाद कहा कि आज का दिन भारत और ब्रिटेन के द्विपक्षीय संबंधों में एक ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद, दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता संपन्न हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समझौता भारत और ब्रिटेन की साझा समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय वस्त्र, जूते, रत्न और आभूषण, समुद्री भोजन और इंजीनियरिंग वस्तुओं को ब्रिटेन में बेहतर व्यापार पहुंच मिलेगी। श्री मोदी ने कहा कि प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग को ब्रिटेन के बाजार में नए अवसर मिलेंगे।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि यह समझौता यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद से ब्रिटेन का सबसे बड़ा और आर्थिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण व्यापार समझौता है। प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व और व्यावहारिकता के लिए धन्यवाद देते हुए, श्री स्टारमर ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों को अत्यधिक लाभ होगा।
लंदन में आज शाम मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा का मुख्य आकर्षण ऐतिहासिक भारत-ब्रिटेन विदेश व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होना था।