वाणिज्य मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में वस्त्र, चमड़ा और फुटवियर क्षेत्र के हितधारकों के साथ भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते के माध्यम से उत्पन्न होने वाले अवसरों पर चर्चा के लिए बैठक की। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह समझौता भारत के वस्त्र, चमड़ा और फुटवियर उद्योगों के लिए परिवर्तनकारी अवसर है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक समझौता इन क्षेत्रों के लिए नये अवसर प्रदान करता है। श्री गोयल ने कहा कि भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते ने भारत के वस्त्र क्षेत्र को निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए तैयार किया है।
Site Admin | जुलाई 28, 2025 9:16 अपराह्न
भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते के माध्यम से उत्पन्न होने वाले अवसरों पर चर्चा के लिए बैठक