भारत फ्रांस से 26 राफाल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने जा रहा है। आने वाले कुछ सप्ताह में इस सौदे को औपचारिक रूप दिया जाएगा। रक्षा सूत्रों के अनुसार, 26 राफाल मरीन विमानों में से 22 सिंगल सीटर और चार डबल सीटर होंगे। इन्हें भारतीय नौसेना की आवश्यकताओं के अनुसार डिज़ाइन किया जाएगा। राफाल मरीन विमानों के शामिल होने से नौसेना की शक्ति कई गुना बढ़ जाएगी। इन लड़ाकू विमानों को आईएएनएस विक्रमादित्य और आईएएनएस विक्रांत जैसे विमानवाहक पोतों पर तैनात किया जाएगा। राफाल को आधुनिक हथियार प्रणालियों और मिसाइलों से सुसज्ज्ति किया जाएगा।
Site Admin | अप्रैल 9, 2025 5:52 अपराह्न
भारत फ्रांस से 26 राफाल मरीन लड़ाकू विमान खरीदने जा रहा है