गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि कभी बहाल नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार पाकिस्तान में जा रहे अतिरिक्त पानी को राजस्थान ले जाने के लिए नहर का निर्माण करेगी। एक समाचार पत्र को दिये साक्षात्कार में गृह मंत्री ने कहा कि सरकार की आतंकवाद को कतई बर्दाशत नहीं करने की नीति बरकरार है। श्री शाह ने कहा कि सरकार कश्मीर, नक्सल क्षेत्र और पूर्वोत्तर में आतंकवाद के मूल कारणों को दूर करने पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में निवेश करने का एकमात्र सबसे सुरक्षित और सबसे अच्छा स्थान है। गृह मंत्री ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जिसकी नीतियां पारदर्शी हैं और यह एक बड़ा उपभोक्ता बाजार है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 2014 से ही यह सुनिश्चित किया है कि विकास का लाभ पूरे देश में समान रूप से मिले। उन्होंने कहा कि भारत एक वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। गृह मंत्री ने कहा कि भारत के बैंकिंग क्षेत्र में सुधार और गरीबों का वित्तीय समावेशन दुनिया के लिए अध्ययन का एक मॉडल है।