भारत ने प्रशांत साझेदार देशों और प्रशांत द्वीप समूह मंच के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने आज टोंगा में प्रशांत द्वीप समूह मंच संवाद सत्र में कहा कि भारत 14 प्रशांत द्वीपीय देशों में से प्रत्येक में 50 हजार अमरीकी डॉलर की ‘त्वरित प्रभाव परियोजनाएं’ शुरू करेगा।
त्वरित प्रभाव परियोजनाएं छोटे पैमाने की, कम लागत वाली परियोजनाओं को तेजी से परिणाम देने और समुदायों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत बुनियादी ढांचा परियोजनाएं और आर्थिक विकास पहल शामिल हैं।
सुश्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष पापुआ न्यू गिनी में तीसरे हिन्द-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान 12-सूत्रीय कार्य योजना की घोषणा की थी।
पूलसे/ 1949