मई 26, 2025 8:57 अपराह्न

printer

भारत ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के समर्थन को वैश्विक स्तर पर उजागर करना जारी रखा है

भारत ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के समर्थन को वैश्विक स्तर पर उजागर करना जारी रखा है। बहुदलीय शिष्‍टमंडल ने विभिन्न देशों का दौरा कर आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की भारत की नीति को मजबूती से रखा है।

    शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में सर्वदलीय शिष्‍टमंडल ने आज कांगो की विदेश राज्य मंत्री थेरेसी काइकवाम्बा वैगनर से भेंट की। श्री शिंदे ने आतंकवाद के खिलाफ देश के दृढ़ रुख को दोहराया। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कांगो के समर्थन और एकजुटता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले देश के साथ व्यापार और वार्ता एक साथ नहीं चल सकती।

    राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) की सुप्रिया सुले की अध्यक्षता में एक अन्य शिष्‍टमंडल ने कतर के आंतरिक मामलों के राज्य मंत्री शेख अब्दुलअज़ीज़ बिन फैसल बिन मोहम्मद अल थानी से मिलकर उन्हें पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृष्टिकोण से अवगत कराया। बैठक के दौरान कतर ने आतंकवाद के खिलाफ अपना सख्त रुख दोहराया। दोहा में मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि भारत के पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि पूरा आतंकी मॉड्यूल पड़ोस से संचालित किया जा रहा था।

    जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में शिष्‍टमंडल ने सियोल में दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली की राष्ट्रीय रक्षा समिति के अध्यक्ष सुंग द्वितीय-जोंग से मुलाकात की। शिष्‍टमंडल ने उन्हें पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बारे में बताया और कहा कि इसका उद्देश्य भारत में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना था। अध्यक्ष सुंग ने कहा कि आतंकवाद का कोई भी कृत्य मानवता के खिलाफ अपराध है और इसे माफ नहीं किया जा सकता। बाद में श्री झा ने मीडिया से कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य होने के नाते दक्षिण कोरिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि शिष्‍टमंडल ने दक्षिण कोरिया से पाकिस्तान को काली सूची में डालने का आग्रह किया, क्योंकि वह वित्तीय सहायता का उपयोग आतंकवाद में करता है।

    स्लोवेनिया में, डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय शिष्‍टमंडल ने भारत-स्लोवेनिया संसदीय मैत्री समूह के प्रेड्रैग बाकोविच और मिरोस्लाव ग्रेगोरिक के साथ नेशनल असेंबली की विदेश नीति समिति के अध्यक्ष से मुलाकात की। शिष्‍टमंडल ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने और इस मुद्दे पर राष्ट्रीय आम सहमति पर भारत की मजबूत प्रतिबद्धता व्यक्त की। स्लोवेनियाई पक्ष ने आतंकवाद की निंदा की और कहा कि इसे किसी भी रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता।

    भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय शिष्‍टमंडल को पेरिस में भारतीय राजदूत ने विस्तृत जानकारी दी। भारतीय दूतावास ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकता और एकजुटता का भारत का संदेश आतंकवाद से लड़ने की साझा वैश्विक चुनौती पर द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला