भारत और चीन ने सीमा पर शांति बनाए रखने के किए सभी मुद्दों को हल करने के मौजूदा तंत्रों को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है। ये निर्णय 25 अक्तूबर को चुशुल-मोल्दो सीमा चौकी पर भारत-चीन कोर-कमांडर स्तर की 23वें दौर की बैठक में लिया गया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया है कि बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने कहा कि सीमा क्षेत्रों में शांति कायम है।
मंत्रालय के अनुसार ये वार्ता मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। मंत्रालय का कहना है कि विशेष प्रतिनिधियों की 24वें दौर की वार्ता के बाद पश्चिम क्षेत्र में जनरल स्तरीय तंत्र की यह पहली बैठक थी। दोनों देशों ने पिछले वर्ष अक्तूबर में कोर-कमांडर स्तर की 22वें दौर की बैठक के बाद हुई प्रगति के बारे में विचार विमर्श किया।