दिसम्बर 4, 2025 7:23 पूर्वाह्न

printer

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ज्ञानेश कुमार ने अंतरराष्‍ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन सहायता संस्‍थान परिषद की अध्‍यक्षता संभाली

भारत को वर्ष 2026 के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरसरकारी लोकतंत्र और निर्वाचन सहायता संस्थान का अध्‍यक्ष चुना गया है। यह अंतरसरकारी संगठन पूरे विश्‍व में लोकतंत्र की स्‍थापना और बहाली का समर्थन करता और सहयोग देता है। कल स्‍वीडन के स्‍टॉकहोम में सदस्‍य देशों की परिषद की बैठक के बाद यह घोषणा की गई। भारत निवर्तमान अध्‍यक्ष स्‍विट्जरलैंड का स्‍थान लेगा। संस्‍थान ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक पोस्‍ट में इस चयन की जानकारी दी।

 

भारत वर्ष-2017 से ही अंतरसरकारी लोकतंत्र और निर्वाचन संस्‍थान का सदस्‍य रहा है। अध्‍यक्ष के रूप में चुने जाने पर उसे संगठन की लोकतांत्रिक रूपरेखा, प्राथमिकताएं और सदस्‍य देशों के साथ सहयोग कार्य तय करने का अवसर मिलेगा।