मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2025 9:38 पूर्वाह्न

printer

भारत के शीर्ष खिलाड़ी, विश्‍व टेबल टेनिस स्‍टार कंटेंडर ब्राजील-2025 में प्रतिस्‍पर्धा के लिए तैयार

भारत के शीर्ष खिलाड़ी, विश्‍व टेबल टेनिस स्‍टार कंटेंडर ब्राजील-2025 में प्रतिस्‍पर्धा के लिए तैयार हैं। यह प्रतिस्‍पर्धा आज से तीन अगस्‍त तक चलेगी।

 

पुरूष सिंगल्‍स में भारत का प्रतिनिधित्‍व मानव ठक्कर, हरमीत देसाई, मानुष शाह, स्नेहित सुरवज्जुला, पायस जैन और अंकुर भट्टाचार्जी करेंगे। महिला सिंगल्‍स में मनिका बत्रा अयहिका मुखर्जी, दीया चिताले, यशस्विनी घोरपड़े और स्वस्तिका घोष खेलेंगी। पुरूष डबल्‍स में भारतीय जोडी में मानव ठक्कर और मानुष शाह, पायस जैन और अंकुर भट्टाचार्जी तथा हरमीत देसाई और स्नेहित सुरवज्जुला शामिल हैं। महिला डबल्‍स में दीया चिताले और यशस्विनी घोरपड़े खेलेंगी। मिक्‍सड डबल्‍स में मानुष शाह और दीया चिताले तथा हरमीत देसाई और यशस्विनी घोरपड़े भाग लेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला