भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक आपातकाल लागू होने की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम, मीसा के अंतर्गत जेल में बंद लोगों को सम्मानित किया जा रहा है।
आकाशवाणी ने वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त से बात की जिन्होंने आपातकाल के काले दिनों के दौरान हुए अपने अनुभवों को साझा किया।