भारत के लक्ष्य सेन और थरूण मन्नेपल्ली मकाऊ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। लक्ष्य सेन ने आज इंडोनेशिया के चिको ऑरा द्वी वार्डोयो को 21-14, 14-21, 21-17 से हराया। जबकि थरूण मन्नेपल्ली ने हांगकांग के ली चियुक यू को 19-21, 21-14, 22-20 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
पुरूष डबल्स में भारत के चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी ने जापान के हिरोकी निशी और काकेरू कामाजाई की जोड़ी को 10-21, 22-20, 21-16 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
महिला सिंगल्स में रक्षिता रामराज को थाईलैंड की बुसानन आंगबामरूंगफान ने 14-21, 21-10, 21-11 से मात दी। महिला डबल्स में भी आज भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत की प्रिया कोन्जेंगबाम और श्रुति मिश्रा को इंडोनेशिया की राहेल एलेस्सा रोज़ और एम.टी. पुष्पिता सारी की जोड़ी ने 14-21, 12-21 से शिकस्त दी। मिश्रित युगल में पांचवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो को मलेशिया के जिम्मी वोंग और लेइ पेइ जिंग ने 19-21, 21-13, 21-18 से हराया।