मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 6, 2025 8:24 पूर्वाह्न

printer

भारत के युकी भांबरी और अमरीका के रॉबर्ट गैलोवे विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्‍स के तीसरे दौर में पहुंच

भारत के युकी भांबरी और अमरीका के रॉबर्ट गैलोवे विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष डबल्‍स के तीसरे दौर में पहुंच गये हैं। लंदन में कल दूसरे दौर में युकी और रॉबर्ट की जोड़ी ने पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस और अमरीका के मार्कोस गिरोन को हराया।

   

मिक्‍स्ड डबल्‍स में भी युकी भांबरी चीन के जियांग झिन्यू के साथ दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। इस बीच, रित्विक बोल्लीपल्ली और कोलंबिया के निकोलस बैरिएंटोस ब्रिटेन के जो. सैलिसबरी और नील स्कुप्स्की से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।