भारत के मनीष राठौड़, हितेश और अभिनाश जामवाल अपने-अपने वजन वर्ग में जीत के साथ विश्व मुक्केबाजी कप ब्राजील 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
जामवाल ने 65 किलो भार वर्ग में जर्मनी के डेनिस ब्रिल को सर्वसम्मत फैसले से पराजित किया। हितेश ने इटली के गैब्रिएल गुइडी रोनतानी को 70 किलो भार वर्ग में शिकस्त दी। मनीष ने 55 किलो भार वर्ग में ऑस्ट्रेलिया के यूसुफ चोटिया को हराया।