भारत की विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने तिरुचिरापल्ली और जाफना के बीच सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की हैं। चेन्नई से जाफना के लिए पहले से ही दैनिक उडान सेवा उपलब्ध थीं। इससे दोनों देशों के बीच संपर्क को बढावा मिला है।
उड़ान कार्यक्रम के अनुसार, इंडिगो सप्ताह में छह दिन यह उड़ानें संचालित करेगी, जो तिरुचिरापल्ली से दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी और दो बजकर 25 मिनट पर जाफना पहुंचेगी। जाफना से वापसी की उड़ान दोपहर तीन बजकर दस मिनट पर प्रस्थान करेगी और चार बजकर पांच मिनट पर तिरुचिरापल्ली पहुँचेगी। इन सेवाओं से भारत और श्रीलंका के बीच यात्रा और व्यापार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।