अक्टूबर 23, 2024 7:53 अपराह्न | India Railway | Railway

printer

भारत की लग्‍जरी रेल पैलेस आन व्‍हील्‍स आज दिल्‍ली से अपनी सात दिन की यात्रा पर रवाना

 

भारत की लग्‍जरी रेल पैलेस आन व्‍हील्‍स आज दिल्‍ली से अपनी सात दिन की यात्रा पर रवाना हो गई है। यह रेल यात्रियों को यूनेस्‍को द्वारा प्रमाणित आठ विश्‍व धरोहरों की सैर कराएगी, जिसमें ताजमहल भी शामिल है।

सात दिनों में यह रेल जयपुर, चित्‍तौडगढ, जोधपुर, जैसलमेर होते हुए आगरा जाएगी। इस दौरान यात्रियों को भव्‍य किले, जंगल सफारी और मनमोहक लाइट एंड साउंड कार्यक्रम दिखाए जाएंगेभारत की लग्‍जरी रेल पैलेस आन व्‍हील्‍स आज दिल्‍ली से अपनी सात दिन की यात्रा पर रवाना हो गई है। यह रेल यात्रियों को यूनेस्‍को द्वारा प्रमाणित आठ विश्‍व धरोहरों की सैर कराएगी, जिसमें ताजमहल भी शामिल है।

सात दिनों में यह रेल जयपुर, चित्‍तौडगढ, जोधपुर, जैसलमेर होते हुए आगरा जाएगी। इस दौरान यात्रियों को भव्‍य किले, जंगल सफारी और मनमोहक लाइट एंड साउंड कार्यक्रम दिखाए जाएंगे