मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2024 7:02 अपराह्न | RBI

printer

भारत की आर्थिक वृद्धि अच्‍छी स्थिति में है- आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास

 

 

 

 

    भारतीय रिजर्व बैंक-आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भारत की आर्थिक वृद्धि अच्‍छी स्थिति में है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक का सकल घरेलू उत्‍पाद-जीडीपी में वित्त वर्ष 2025 के लिए सात दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।

मुंबई में भारतीय वाणिज्‍य और उद्योग महासंघ तथा भारतीय बैंक संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वार्षिक एफ.आई.बी.ए.सी 2024 सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री दास ने कहा कि यह दिखाने के लिए पर्याप्त आकडा है कि विकास चालकों के मूल सिद्धांतों में सुधार हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था विकास और मुद्रास्फीति के बीच व्‍यापक संतुलन के साथ-साथ आर्थिक और वित्तीय स्थिरता से आगे बढ़ रही है। श्री दास ने कहा कि भारत को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक नागरिक को उसकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना, वित्तीय सेवाओं तक पहुंच हो और आवश्यक वित्तीय साक्षरता हो।