जनवरी 1, 2025 2:04 अपराह्न

printer

भारत का अवसंरचना उत्‍पादन नवम्‍बर में चार महीने के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचा

भारत का अवसंरचना उत्‍पादन नवम्‍बर में चार महीने के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया। अवसंरचना उत्‍पादन का देश के औद्योगिक उत्‍पादन में योगदान लगभग चालीस प्रतिशत है। नवम्‍बर के दौरान आठ प्रमुख क्षेत्रों में से छह में वृद्धि के कारण यह उपलब्धि हासिल हुई। सीमेंट, कोयले, इस्‍पात, विद्युत, रिफाइनरी उत्‍पादों और उवर्रक के उत्‍पादन में सकारात्‍मक वृद्धि देखी गई।

 

वाणिज्‍य उद्योग मंत्रालय के अनअंतिम आंकड़ों के अनुसार नवम्‍बर में आठ प्रमुख उद्योगों का सूचकांक 4.3 प्रतिशत बढ़ गया। यह अक्‍टूबर की तुलना में 3.7 प्रतिशत अधिक है। सितम्‍बर में 2.4 प्रतिशत की वृद्धि और अगस्‍त में एक दशमलव पांच प्रतिशत के संकुचन की तुलना में यह महत्‍वपूर्ण सुधार है।

 

कोयला उत्‍पादन साढ़े सात प्रतिशत, पैट्रोलियम रिफाइनरी उत्‍पादन दो दशमलव नौ प्रतिशत, उवर्रक दो प्रतिशत, इस्‍पात 4.8 प्रतिशत और सीमेंट उत्‍पादन 13 प्रतिशत बढ़ गया। इस महीने बिजली उत्‍पादन3.8 प्रतिशत बढ़ा। इस बीच, पिछले वर्ष के नवम्‍बर की तुलना में इस बार कच्‍चे तेल का उत्‍पादन 2.1 प्रतिशत संकुचित हुआ और प्राकृतिक गैस के उत्‍पादन में 1.9 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

 

आठ प्रमुख उद्योगों के संयुक्‍त सूचकांक में सीमेंट, कोयले, कच्‍चे तेल, विद्युत, उवर्रक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्‍पाद और इस्‍पात के उत्‍पादन के संयुक्‍त और अलग-अलग प्रदर्शन को मापा जाता है।