जुलाई 31, 2025 10:07 अपराह्न

printer

भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात रक्षा उद्योग साझेदारी संगोष्ठी का दूसरा संस्करण आज नई दिल्ली में आयोजित किया गया

भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात रक्षा उद्योग साझेदारी संगोष्ठी का दूसरा संस्करण आज नई दिल्ली में आयोजित किया गया। संगोष्‍ठी में दोनों देशों ने लेन-देन संबंधी सहयोग से आगे बढ़कर भविष्य के लिए तैयार, लचीली और विश्वसनीय रक्षा साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि की। संगोष्ठी में मानवरहित प्रणालियों, नौसैनिक मंचों, सटीक युद्ध सामग्री, साइबर रक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और अंतरिक्ष आधारित प्रौद्योगिकियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के विस्तार पर अधिक बल दिया गया। इस कार्यक्रम में 90 से अधिक भारतीय रक्षा कंपनियों और आठ यूएई कंपनियों ने भाग लिया।  संगोष्ठी की सह-अध्यक्षता रक्षा उत्पादन के सचिव संजीव कुमार और संयुक्‍त अरब अमीरात के रक्षा उप सचिव लेफ्टिनेंट जनरल इब्राहिम नसर अलवी ने की। संगोष्ठी का समापन दोनों देशों के बीच व्‍यापार संबंधी  विचार के आदान-प्रदान के साथ हुआ।