अगस्त 6, 2025 8:45 अपराह्न

printer

भारत और रूस ने आज औद्योगिक तथा आर्थिक सहयोग को प्रगाढ बनाने संबंधी अपनी रणनीतिक साझेदारी और साझा प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की

भारत और रूस ने आज औद्योगिक तथा आर्थिक सहयोग को प्रगाढ बनाने संबंधी अपनी रणनीतिक साझेदारी और साझा प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की। दोनों पक्षों ने क्षमता निर्माण और खनन क्षेत्र के उपकरण में प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण, अन्वेषण तथा औद्योगिक और घरेलू कचरा प्रबंधन के अलावा एल्‍युमिनियम, उर्वरक तथा रेल परिवहन में सहयोग बढाने का स्‍वागत किया। यह चर्चा व्‍यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के ढांचे के तहत नई दिल्ली में आयोजित आधुनिकीकरण और औद्योगिक सहयोग पर भारत-रूस कार्य समूह के 11वें सत्र के दौरान की गई। इस सत्र के दौरान दोनों पक्षों ने दुर्लभ मृदा और महत्वपूर्ण खनिजों के संग्रह, भूमिगत कोयला गैसीकरण और आधुनिक औद्योगिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में अवसरों की संभावनाओं को तलाशने का काम किया।

    इस सत्र की सह-अध्‍यक्षता उद्योग और आंतरिक व्‍यापार संवर्धन विभाग के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया और रूसी संघ उद्योग तथा व्‍यापार के उप-मंत्री एलेक्‍सी ग्रुजदेव ने की। यह बैठक दोनो अध्‍यक्षों द्वारा 11वें सत्र के प्रोटोकॉल पर हस्‍ताक्षर करने के साथ संपन्‍न हुई। इस बैठक में वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारियों, उद्योग के क्षेत्र विशेषज्ञों तथा प्रतिनिधियों सहित दोनों पक्षों के लगभग 80 प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।