अप्रैल 9, 2024 7:58 अपराह्न | भारत-यूरोपीय संघ

printer

भारत और यूरोपीय संघ ने इलेक्ट्रिक वाहनों के बैटरी रीसाइक्लिंग प्रौद्योगिकी में काम करने वाले स्टार्टअपस के लिए अभिरुचि की अभिव्यक्ति का शुभारंभ किया

 

    भारत और यूरोपीय संघ ने आज एक कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक वाहनों के बैटरी रीसाइक्लिंग प्रौद्योगिकी में काम करने वाले स्टार्टअपस के लिए अभिरुचि की अभिव्यक्ति का शुभारंभ किया।

इसका उद्देश्य यूरोपीय संघ और भारत के लघु और मध्यम उद्यमों तथा स्वच्छ और हरित प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्टार्टअपस के बीच सहयोग को बढ़ाना है।

    यह पहल 25 अप्रैल 2022 को नई दिल्ली में भारत और यूरोपीय आयोग द्वारा घोषित भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद के तहत हुई है।