अगस्त 5, 2025 5:17 अपराह्न

printer

भारत और फिलीपींस आपसी सहयोग को रणनीतिक साझेदारी में बदलने पर सहमत हुए हैं

भारत और फिलीपींस आपसी सहयोग को रणनीतिक साझेदारी में बदलने पर सहमत हुए हैं। नई दिल्ली में आज विदेश मंत्रालय में सचिव पेरियासामी कुमारन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस ने द्विपक्षीय वार्ता में उन्नत रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत सहयोग के लिए वर्ष 2025 से 2029 के लिए कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया। श्री कुमारन ने कहा कि भारत और फिलीपींस के बीच विभिन्न क्षेत्रों में 14 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने कहा कि इन समझौतों में आपराधिक मामलों में आपसी कानूनी सहायता संधि, सजा प्राप्त व्यक्तियों के स्थानांतरण पर संधि, भारत-फिलीपींस अधिमान्य व्यापार समझौते की शर्तें, सेवा शर्तें, सेना, वायु सेना और नौसेना तथा तटरक्षकों के बीच बेहतर सहयोग शामिल हैं।

    श्री कुमारन ने कहा कि आने वाले महीनों में भारत और फिलीपींस के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि भारत ने फिलीपींस के नागरिकों के लिए निःशुल्क ई-पर्यटक वीज़ा की घोषणा की है। श्री कुमारन ने कहा कि फिलीपींस ने भारतीय पर्यटकों के लिए 14 दिनों तक वीज़ा-मुक्त प्रवेश की सुविधा शुरू की है। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने बढ़ते रक्षा सहयोग को और मज़बूत करने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने द्विपक्षीय व्यापार में लगातार वृद्धि की भी प्रशंसा की। दोनों देशों के बीच आपसी व्‍यापार तीन अरब डॉलर से अधिक हो गया है। श्री कुमारन ने कहा कहा कि नेताओं ने नवंबर 2017 में प्रधानमंत्री मोदी की फिलीपींस यात्रा के बाद से कृषि क्षेत्र, विशेष रूप से चावल अनुसंधान में सहयोग में हुई प्रगति का स्वागत किया।

            श्री कुमारन ने कहा कि राष्ट्रपति मार्कोस की पत्‍नी लुईस अरनेटा मार्कोस और 14 मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और एक बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति मार्कोस आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेंट भी करेंगे। राष्ट्रपति मुर्मु, राष्ट्रपति मार्कोस के सम्मान में एक भोज भी देंगी।

    फिलीपींस के राष्ट्रपति की कल नई दिल्‍ली पहुंचे थे। वे 8 अगस्त तक भारत में रहेंगे। राष्ट्रपति मार्कोस की यह पहली भारत यात्रा है। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला