भारत और न्यूज़ीलैंड ने व्यापक और पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू करने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत आज नई दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और न्यूज़ीलैंड के व्यापार तथा निवेश मंत्री टॉड मैक्ले के बीच हुई बैठक से हुई।
सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री गोयल ने कहा कि यह द्विपक्षीय साझेदारी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक अवसरों का विस्तार करने के साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है।