भारत और नामीबिया ने आज स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में, नामीबिया में उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना और सहयोग पर समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। इस वर्ष के अंत में नामीबिया में डिजिटल भुगतान प्रणाली शुरू करने की भी घोषणा की गई। सीडीआरआई और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन में नामीबिया के शामिल होने के लिए स्वीकृति पत्र भी प्रस्तुत किए गए। नामीबिया की राजधानी विंडहोक में स्टेट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नामीबिया की राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी–नदैतवाह के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
बाद में, प्रधानमंत्री मोदी को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के सम्मान में नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने नामीबिया सरकार और लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान भारत और नामीबिया के बीच चिरस्थायी मित्रता का प्रमाण है। श्री मोदी ने कहा कि भारत और नामीबिया अपने–अपने स्वतंत्रता संग्राम के समय से ही एक–दूसरे के साथ हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी को मिला 27वाँ और उनके वर्तमान दौरे का चौथा पुरस्कार है।
प्रधानमंत्री मोदी इस समय नामीबिया की संसद को संबोधित कर रहे हैं।
नामीबिया की राजधानी विंडहोक स्थित स्टेट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नामीबिया की राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने नामीबिया के राष्ट्रपति के साथ बातचीत के दौरान भारत-नामीबिया संबंधों के व्यापक पहलुओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीक, रक्षा, सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने विंडहोक स्थित राष्ट्रीय स्मारक हीरोज़ एकरे में नामीबिया राष्ट्र के संस्थापक सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
श्री मोदी को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे। श्री मोदी नामीबिया की यह पहली यात्रा है, और लगभग तीन दशक के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह तीसरी यात्रा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में आज सुबह नामीबिया की राजधानी विंडहोक पहुंचे।
भारत और नामीबिया ने आज दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए और तीन बड़ी घोषणाएँ की गईं। यात्रा के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए, विदेश मंत्रालय के आर्थिक संबंध सचिव दम्मू रवि ने कहा कि नामीबिया दुनिया का पहला देश है जहाँ एनपीसीआई ने देश में यूपीआई जैसी भुगतान प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए एक केंद्रीय बैंक के साथ प्रौद्योगिकी समझौता किया है। दोनों नेताओं ने आतंकवाद की निंदा और बहुपक्षीय संस्था में सुधार जैसे बहुपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की।