जनवरी 17, 2026 6:50 पूर्वाह्न

printer

भारत और जर्मनी ने दूरसंचार सहयोग पर एक संयुक्त आशय घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए

भारत और जर्मनी ने दूरसंचार सहयोग पर एक संयुक्त आशय घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। संचार मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्ष नियमित रूप से सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा उभरती भविष्य की तकनीकों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।

इस घोषणापत्र पर जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्त्‍ज़ ने भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए। मंत्रालय कहा कि यह संयुक्त घोषणापत्र भारत-जर्मनी संबंधों में दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।