जून 5, 2025 8:30 अपराह्न

printer

भारत और किर्गिस्तान के बीच आर्थिक सहयोग और भी मजबूत होने की उम्मीद- वित्त मंत्रालय

भारत और किर्गिस्तान ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय निवेश संधि-बीआईटी के प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए और समझौतों का आदान-प्रदान किया। नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और किर्गिस्तान के विदेश मंत्री झीनबेक कुलुबाएव मोल्दोकानोविच ने इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

    वित्त मंत्रालय ने कहा कि  इससे भारत और किर्गिस्तान के बीच आर्थिक सहयोग और भी मजबूत होने की उम्मीद है।