भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज होबार्ट में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद एक बजकर 45 मिनट से शुरू होगा। पांच मैच की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। मेलबर्न में दूसरे टी-20 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ने आज के मैच के लिए टीम में कुछ बदलाव किए हैं। श्रृंखला के दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच रहे जोश हेज़लवुड को आगामी एशेज टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला की तैयारी के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। ग्लेन मैक्सवेल और एडम ज़म्पा की टीम में वापसी हुई है।