मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 1, 2023 8:11 पूर्वाह्न | Hockey | India | India won

printer

भारत ओमान के सलालाह में एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में मलेशिया को 7-5 और जापान को 35-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा

भारत ने ओमान के सलालाह में पुरुषों की एशियाई हॉकी फाइव-एस विश्‍व कप क्‍वालीफायर में मलेशिया को सात-पांच से और जापान को पैंतीस-एक से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इन दोनों जीत के साथ भारत ने अपने पूल में बारह अंकों के साथ दूसरा स्‍थान हासिल किया और सेमीफाइनल में सीधे पहुंचने की पात्रता ले ली है। भारत कल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में खेलेगा।
 
पाकिस्‍तान पांच अंकों में पांच मैचों में तेरह अंक लेकर पहले स्‍थान पर है, जबकि ईरान के बारह, मलेशिया के दस और कजाकिस्‍तान के नौ अंक है।