मार्च 29, 2025 8:40 अपराह्न

printer

भारत-अमरीका व्‍यापार वार्ता आज नई दिल्‍ली में संपन्‍न

भारत-अमरीका व्‍यापार वार्ता आज नई दिल्‍ली में संपन्‍न हो गई। केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि दोनों पक्षों ने आपसी लाभ और विभिन्‍न क्षेत्रों में द्विपक्षीय व्‍यापार समझौते पर समझ बनाई है। व्‍यापार वार्ता मौजूदा वर्ष के अंत तक पूरी करने का लक्ष्‍य रखा गया है। भारतीय वाणिज्‍य विभाग और अमरीका व्‍यापार कार्यालय के प्रतिनिधि 26 मार्च से बातचीत कर रहे थे।

    दोनों पक्षों के विचार विमर्श के दौरान द्विपक्षीय सहयोग को और सुदृढ़ करने के लिए रचनात्‍मक विचारों का आदान-प्रदान हुआ। इसमें द्विपक्षीय हितों के अनुरूप बाजार पहुंच बढ़ाना, शुल्‍क  और गैर शुल्‍क बाधाएं घटाना तथा आपूर्ति श्रृंखला के एकीकरण को सुदृढ़ करना शामिल है। यह व्‍यापार वार्ता इस वर्ष 13 फरवरी को भारत-अमरीका संयुक्‍त बयान जारी होने के बाद आयोजित की गई है। इस बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने वर्ष 2030 तक आपसी व्‍यापार पांच सौ अरब डॉलर तक पहुंचाने पर सहमति जताई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला