अप्रैल 3, 2025 6:57 अपराह्न

printer

भारत अमरीका के जवाबी शुल्क के परिणामों की सावधानीपूर्वक जांच कर रहा है

भारत अमरीका के 26 प्रतिशत जवाबी शुल्क के परिणामों की सावधानीपूर्वक जांच कर रहा है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि विभाग भारतीय उद्योग और निर्यातकों सहित सभी हितधारकों से बातचीत कर शुल्कों के बारे में प्रतिक्रिया ले रहा है। विभाग अमरीकी व्यापार नीति में इस बदलाव के कारण प्राप्‍त होने वाले अवसरों का भी अध्ययन कर रहा है।

    अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने जवाबी शुल्कों पर एक कार्यकारी आदेश जारी किया है। इसमें सभी व्यापारिक साझेदारों से आयात पर 10 से 50 प्रतिशत तक अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है। 10 प्रतिशत का आधारभूत शुल्क पांच अप्रैल से प्रभावी होगा और शेष देश-विशिष्ट अतिरिक्त शुल्क नौ अप्रैल से प्रभावी होगा। आदेश के अनुसार भारत पर अतिरिक्त शुल्क 27 प्रतिशत है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला