मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 29, 2024 8:59 अपराह्न | IFS

printer

भारतीय विदेश सेवा के 2023 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की  

 

 

    भारतीय विदेश सेवा के 2023 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। 2023 बैच में 15 विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 36 आईएफएस अधिकारी प्रशिक्षु हैं।

    प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विदेश नीति की सफलता की सराहना की और अपने आगामी नए कार्यों पर उनसे सुझाव और मार्गदर्शन मांगा। प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि उन्हें हमेशा गर्व और गरिमा के साथ देश की संस्कृति को अपने साथ रखना चाहिए और जहां भी वे तैनात हों, इसे प्रदर्शित करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने व्यक्तिगत आचरण सहित जीवन के सभी क्षेत्रों में औपनिवेशिक मानसिकता पर काबू पाने और इसके बजाय खुद को देश के गौरवान्वित प्रतिनिधि के रूप में आगे बढ़ाने की बात की।

    प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी चर्चा की कि विश्व मंच पर देश के प्रति धारणा कैसे बदल रही है। उन्होंने कहा कि अब भारत दुनिया के साथ समान स्तर पर, परस्पर सम्मान और सम्मान के साथ जुड़ता है। उन्होंने इस बारे में बात की कि भारत ने अन्य देशों की तुलना में कोविड महामारी को कैसे संभाला। उन्होंने देश के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ने का भी जिक्र किया।

    श्री मोदी ने प्रशिक्षु अधिकारियों को विदेश में तैनात होने पर भारतीय प्रवासियों के साथ अपने जुड़ाव का विस्तार करने का भी सुझाव दिया।