सितम्बर 21, 2024 8:14 अपराह्न | air force | India Air Force

printer

भारतीय वायु सेना ने ओमानी रॉयल एयर फोर्स के साथ युद्ध अभ्‍यास सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है  

 

 

    भारतीय वायु सेना ने ओमान के मसीरा में ओमानी रॉयल एयर फोर्स के साथ इंस्‍टर्न ब्रिज-7 युद्ध अभ्‍यास सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। इस अभ्‍यास में प्रशिक्षण सत्रों की एक व्‍यापक श्रंखला थी, जिसमें भारतीय वायु सेना की ओर से मिग-29 और जगुआर युद्धक विमान और रॉयल एयर फोर्स की ओर से एफ-16 तथा हॉक लडा़कू विमान शामिल थे।

    रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह युद्ध अभ्‍यास क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारत और ओमान की प्रतिबद्धता दर्शाता है।